आप सभी को बता दें कि इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को नहीं 15 जनवरी को मनाई जा रही है ऐसे में दोनों दिन मनाए जाने का भी संयोग बताया जा रहा है. आप सभी को बता दें कि सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में 14 जनवरी को देर रात में प्रवेश करेगा और जिस वजह से मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है. आप सभी को बता दें कि मकर संक्रांति से ही खरमास खत्म होकर शुभ कार्य शुरू होते हैं और इस दिन काफी जगह पतंग उड़ाने, दान-धर्म, गंगा स्नान आदि करने का महत्व है. ऐसे में मकर संक्रांति त्योहार पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.... गुड़ की मिठास, पतंगों की आस, संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास, हैप्पी मकर संक्रांति 2019! बासमती के चावल, उड़द की दाल, घी की खुशबू, आम का अचार, दही बड़े की महक और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार, हैप्पी मकर संक्रांति 2019... सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उड़ायें पतंग मिलकर... हैप्पी मकर संक्रांति... ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ाना, कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना... मकर संक्रांति की मुबारकबाद... तन में मस्ती, मान में उमंग, देखकर सबका अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन, हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग, और भर लें आकाश में अपने रंग... हैप्पी मकर संक्रांति 2019... मीठी बोली, मीठी जुबान, मकर संक्रांति पर यही है पैगाम! हैप्पी मकर संक्रांति 2019... हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के, जीवन के सभी दुख जल कर राख हो जाएं, और आप के जीवन में खुशियां और प्यार भर जाए हैप्पी मकर संक्रांति 2019... पल-पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना... हैप्पी मकर संक्रांति 2019... तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद... हैप्पी मकर संक्रांति 2019... इस साल की मकर संक्रांति आपके लिए तिल-गुड़ जैसी मीठी और पतंग जैसी ऊंची उड़ान लेकर आए... हैप्पी मकर संक्रांति 2019... मकर संक्रांति पर जरूर करें इन सूर्य मन्त्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी यहाँ जानिए मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त और बनाई जाने वाली खिचड़ी का महत्व इस मकर संक्रांति पर लालू के घर नहीं होगा दही-चूड़े का भोज, ये है उसकी वजह