नाश्ते में अपने बच्चो को खिलाये चीज़ गार्लिक टोस्ट

अगर आप नाश्ते कुछ अलग बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है चीज गार्लिक टोस्ट की रेसिपी, ये  बनाने में बहुत आसान होती है और बच्चों से लेकर बड़ो तक को पंसद आएगी. आइए जानते है इस टेस्टी चीज गार्लिक टोस्ट की आसान रेस्पी.   सामग्री:

मक्खन- 2 टेबलस्पून,मोजरेला चीज- ¾ कप,लौंग लहसुन- 5 (पीसा हुआ),काली मिर्च पाउडर- ½ टीस्पून मिक्स हर्ब्स- ½ टीस्पून (तुलसी, कुठरा, ओर्गेनो, करी पत्ता, रोजमैरी, थीम, चिल्ली फलेक्स),धनिया- 2 टेबलस्पून व्हाइट ब्रेड- 2 स्लाइड,मक्खन- 1 टीस्पून (टोस्ट के लिए)

विधि:

1- चीज़ गार्लिक टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में बटर और मोजरेला चीज डालकर अच्छे से मिलाये.

2- अब इसमें लौंग-लहसुन, काली मिर्च, मिक्स हर्ब्स और धनिया डालकर अच्छे से मिलाये.

3-  अब एक ब्रेड स्लाइस को लेकर इसपर 2 टेबलस्पून गार्लिक पेस्ट डालकर अच्छे से फैला लें. ऐसे ही सारे ब्रेड तैयार कर ले. अब एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करे और इसमें बटर डालकर ब्रेड स्लाइड को 180 डिग्री पर 10 मिनट सेके.

4- जब ब्रेड पर लगा चीज़ पिघलने लगे तो इसे पैन से निकाल लें.

5- आपका चीज गार्लिक टोस्ट बन कर तैयार है. अब आप इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.

 

घर पर बनाइये टेस्टी टेस्टी पनीर मंचूरियन

डिनर में बनाइये स्पेशल मलाई पनीर

घर में बनाइये स्पेशल तवा पनीर टिक्का

 

Related News