मैगी खाना बच्चो के साथ साथ बड़ो को भी बहुत पसंद होता है और इसे बनाने में ज़्यादा समय भी नही लगता है, पर अगर आप एक ही जैसी मैगी खाते खाते बोर हो चुके है तो आज हम आपको एक नए फ्लेवर में में मैगी बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है, इससे आपकी मैगी का टेस्ट डबल हो जायेगा, आज हम आपको चिली पनीर मैगी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, सामग्री :- मैगी - 1 पैकेट,पनीर - 1 कप (कटा हुआ),ब्रोकली - 11/2 कप (कटी हुई),बेबी कॉर्न - 1 कप (कटी हुई),काली मिर्च पाऊडर - 1 चम्मच,शिमला मिर्च - 1 (कटी हुई),नमक स्वादानुसार,तेल - 1 चम्मच,सोया सॉस ,चिली और टोमैटो सॉस विधि :- 1- चिली पनीर मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर गैस पर रख दे, जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें मैगी, नमक और थोडा सा तेल डाल कर अच्छे से मिला दे और इसे तब तक उबाले जब तक इसका पानी पूरी तरह से सूख ना जाये, 2-अब एक दूसरे पैन में तेल डालकर गर्म करे, जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें कटी हुई शिमला मिर्च, ब्रोकली और बेबी कॉर्न डालकर 3-4 मिनट के लिए फ्राई करे, 3- अब इसमें सोया सॉस, चिली सॉस और पनीर डालकर अच्छे से मिलाये और थोड़ी देर तक पकने दे. फिर इसमें मैगी डालकर अच्छे से मिलाये, 4- लीजीये आपकी चिली पनीर मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करें. डिनर में बनाइये टेस्टी टेस्टी मेथी मलाई पनीर डिनर में बनाइये आलू और पनीर के कोफ्ते घर में बनाइये टेस्टी एंड स्पाइसी पनीर रोल टिक्का