बच्चे अक्सर खाने पीने में बहुत ज्यादा नखरे करते हैं, इसलिए अगर आप अपने बच्चों को कुछ स्पेशल, टेस्टी और हेल्दी खिलाना चाहती हैं. तो आज हम आपके लिए चॉकलेट और एप्पल के लॉलीपॉप बनाने की रेसिपी लेकर आये हैं, चॉकलेट एप्पल लॉलीपॉप खाकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे, और यह उनकी सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. तो आइए जानते हैं चॉकलेट एप्पल लॉलीपॉप बनाने की रेसिपी. 1- चॉकलेट एप्पल लॉलीपॉप को बनाने के लिए सबसे पहले सेब को अच्छे से धो कर टुकड़ों में काट लें. अब एक सीख को लेकर सभी स्लाइस के बीच में लगा दे. 2- इसके बाद 280 ग्राम चॉकलेट को माइक्रोवेव में 2 से 3 मिनट तक पिघला लें, और फिर एप्पल स्लाइस को चॉकलेट में डूबा कर एक ट्रे में रखें, और फिर इसके ऊपर स्प्रिंकल कद्दूकस किया हुआ नारियल, अखरोट और कारमेल के साथ गार्निश करें. 3- अब इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिये, लीजिए आपके चॉकलेट एप्पल लॉलीपॉप बनकर तैयार है, अब इसे सर्व करें. घर पर आसानी से बनायें मोज़रेला चिकन अपने बच्चो के लिए बनायें एगलेस वाइट वैनिला कप केक नॉनवेज में बनायें खट्टा मीठा चिकन