घर बनाते वक्त हमेशा वास्तु से जुडी चीजों का धयान ज़रूर रखना चाहिए. क्योकि घर में मौजूद वास्तुदोष नेगेटिविटी का कारन भी बन सकता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर की दिशा, दीवारों के रंग आदि का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी होता है. ये सभी चीजें घर में रहने वाली सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आप अपने घर में सही रंगों का प्रयोग करते है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 1-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की अपने घर की उत्तर दिशा के कमरे के फर्श पर हमेशा गहरे काले रंग का पत्थर ही लगवाने चाहिए. ऐसा करने से खुशहाली के साथ-साथ आमदनी के नए अवसर भी प्राप्त होते है. 2-घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शिव का वास होता है. शिवजी को आसमानी और नीला रंग बहुत पसंद है, इसलिए घर की इस दिशा में गहरे नीले या आसमानी रंग के पत्थरो का फर्श बनवाना अच्छा होता है. 3-पूर्व दिशा भगवान सूर्य को समर्पित होती है, अगर यह दिशा वास्तु के हिसाब से सही हो तो आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.वास्तुशास्त्र में बताया गया है की इस दिशा का फर्श गहरे हरे रंग का होना चाहिए. घर के मंदिर में ना रखे एक ही भगवान की दो मुर्तिया चमेली के तेल से दूर होता है मंगल दोष नारियल के इस्तेमाल से आती है लक्ष्मी