राशि के अनुसार मनाये होली

होलिका दहन कुछ खास अनुष्ठानों और उपायों के लिए भी जाना जाता है. मंत्रसिद्धि के लिए होली  की रात्रि का अत्यंत महत्व है.

आइये जानते है की राशि के अनुसार कैसे मनाये होली.

मेष-गुलाबी, पीला और हरा रंग आपके लिए अत्यंत श्रेष्ठ हैं. लाल व काले रंगों के प्रयोग से बचें. यह पर्व आपके लिए शुभ सौगात लेकर आएगा. 

वृष-शुभ फल के लिए आप भगवान गणेश को सफेद रंग की कोई मिठाई चढ़ाएं. रंगों में पीला, गुलाबी, हल्का नीला और आसमानी का उपयोग करें. गहरे नीले रंग का उपयोग न करें. 

मिथुन-मां पार्वती और भगवान शिव सहित संपूर्ण शिव परिवार का पूजन करें. हल्का हरा रंग आपके लिए शुभ रहेगा. इसके अलावा नारंगी, गुलाबी व पीला भी उत्तम है. आंखों का ध्यान रखें.

कर्क-भगवान शिव को शीतल जल एवं कच्चा दूध चढ़ाएं. होली खेलते समय गहरे रंगों का उपयोग न करें. काले, गहरे नीले और रसायन से बने रंगों से दूर रहें. अधिक पानी के उपयोग से बचें.

सिंह-हनुमानजी का पूजन कर उन्हें पीली मिठाई का भोग चढ़ाएं. होली खेलते समय पीले व हल्के लाल-गुलाबी रंगों का उपयोग करें. जिन्हें श्वास संबंधी तकलीफ है, वे खास ध्यान रखें.

कन्या-भगवान गणपति को दूर्वा तथा मोदक चढ़ाकर पूजन करें. आपके लिए हरा और हल्का पीला रंग उत्तम है. नीले और लाल रंग का प्रयोग न करें. जिन्हें नेत्र संबंधी समस्या है, वे विशेष ध्यान रखें.

tula-भगवान गणपति का पूजन करें, वे शीघ्र ही शुभ फल देंगे.आपके लिए गुलाबी रंग सबसे अच्छा है. इससे होली खेलें, दूसरों को तिलक लगाएं. मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें.

वृश्चिक-भगवान शिव के पूजन से आपकी समस्याएं दूर होंगी और अटकी योजनाएं पूर्ण होंगी. आसमानी और लाल रंग इन्हें पसंद होता है, लेकिन होली खेलते समय दूसरों की भावना का भी ध्यान रखें.

धनु-नारंगी और गहरा गुलाबी रंग आपके लिए अच्छा है. रंगभरे गुब्बारे न फेंके. संभव हो तो पानी का उपयोग अधिक न करें. किसी जरूरतमंद को मिठाई खिलाएं.

मकर-हरा रंग आपके लिए सर्वोत्तम है. भड़कीले और पक्के रंग दूसरों को न लगाएं. शालीनता व मर्यादा का सम्मान करें. फल के दान से भगवान गणपति प्रसन्न होंगे.कुंभ-हनुमानजी अथवा भगवान श्रीराम का पूजन करें, सब दुख-दोष मिट जाएंगे. आपके लिए नीला और भूरा रंग सर्वोत्तम रहेगा. अनजान लोगों को रंग लगाने से बचें.

मीन-अपने इष्टदेव का पूजन करें. इन्हें हरा, नीला, पीला रंग अच्छा लगता है. होली खेलते समय त्वचा और बालों का विशेष ध्यान रखें. काले रंग से बचें.

सफ़ेद फूलो से ना करे लक्ष्मी की पूजा

गुरुवार के दिन करे श्री हरी को प्रसन्न

तंत्र शास्त्र से आ सकती है सुख और शांति

 

Related News