ढीली स्किन में कसाव लाने के लिए यह ट्रॉय करे

यदि आपकी बढ़ती उम्र के कारण त्वचा ढीली पड़ने लगी है तो टेंशन ना ले. बस हमारे द्वारा बताये जा रहे घरेलु उपायों को लागू करे और स्किन में कसाव ले आये. 

- अंडे के सफेद हिस्से और दही को मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. 10-12 मिनट के लिए सुखाएं फिर पानी से मुंह धो लें. अंडे की सफेदी स्किन टाइट करती है और दही का लैक्टिक एसिड स्किन एक्सफोलिएशन करता है.

- ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करें और 10 मिनट तक के लिए स्किन पर इससे मसाज करें. मसाज उंगलियों से करें. इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है, स्किन ढीली होने से बचाव होता है और स्किन टाइट बनी रहती है.

- खीरे को घिसें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर सूखने दें फिर चेहरा धो लें. इसका सूदिंग इफेक्ट आपकी स्किन को ताज़गी देगा. ये स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा.

Related News