कल से नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्सव शुरू हो चुका है. नवरात्रि के नौ दिनों में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप और आउटफिट्स के साथ-साथ नेल आर्ट का भी बहुत ध्यान रखती हैं. जिससे उन्हें परफेक्ट लुक मिले. आजकल लड़कियों में अलग अलग तरह के नेल आर्ट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अगर आप भी नवरात्रि में अपने नाखूनों पर नए नेल आर्ट डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं. इन नेल आर्ट्स को बनवाकर आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक मिलेगा. 1- अगर आप डांडिया नाइट में राजस्थानी टच वाली कॉस्ट्यूम पहन रहे हैं तो अपनी आउटफिट के साथ मैचिंग नेल आर्ट करवा सकते हैं. इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. 2- सिंपल और ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इस तरह का नेल आर्ट ट्राई करें. नवरात्रि के लिए यह नेल आर्ट बिल्कुल सही ऑप्शन है. 3- आप चाहे तो अपने 1 नाखून पर माता की छवि और बाकी के नाखूनों पर सिंपल और कलरफुल नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. 4- नवरात्रि में ओम स्वास्तिक और माता की छवि वाले नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. इससे आपके हाथों को खूबसूरत लुक मिलेगा. हल्दी सेरेमनी पर पहनने के लिए बेस्ट है यह आउटफिट्स नवरात्रि ड्रेसेस में ट्राई करें फेदर और फ्रिंज़ वर्क डांडिया फेस्टिवल पर ट्राई करें इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस