गर्मियों के मौसम में सूरज की गर्मी से बचाव करना बहुत ज़रूरी होता है.पर लड़किया कूल और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाती है. पर क्या आप जानती हैं कि इस गर्मी भरे मौसम में आप खुद को कूल और स्टाइलिश काफी आसानी से बना सकती हैं. आइये जानते है कैसे- 1-गर्मियों में हमेशा हल्के रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए.क्युकी हलके रंग के कपडे पसीने को जल्दी सोख लेते है.गर्मियों में पीला, मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, ब्लू और सफेद रंग बेस्ट होते है. 2-गर्मियों के मौसम में हमेशा ढीले ढाले कपड़े ही पहने.आप चाहे तो ढीले-ढाले सफेद टॉप या शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहन सकती है. 3-इस मौसम में धुप से बचने के लिए हैट्स और स्कार्फ पहनना बहुत ज़रूरी होता है.आप रेट्रो सनग्लासिस या प्रिंटिंड स्कार्फ को भी अपने ड्रेस के साथ शामिल कर सकती हैं. 4-गर्मियों में शॉट्स पहनना सबसे ज़्यादा कम्फर्टेबले होता है.ये आपको कम्फर्टेबले रखने के साथ स्टाइलिश लुक भी देते है. स्किन के फायदेमंद है अंगूर के बीज का तेल जानिए कैसे करे अपनी स्किन को साफ़ कलोंजी और दूध के इस्तेमाल से पाए गोरी त्वचा