भगवान सूर्यदेव की आराधना न केवल सरल है वहीं यदि मंत्रों के माध्यम से सूर्यनारायण देवता की आराधना की जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होने में देर नहीं लगती है। सूर्य की पूजा अर्चना और जल चढ़ाने से न केवल मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है तो वहीं व्यक्ति के तेज में भी बढ़ोतरी होने लगती है। शास्त्र में सूर्यदेव के अलग-अलग मंत्र बताए गए है, जिनसे आप अपनी मनोकामना अवश्य ही पूरी कर सकते है। पुत्र की प्राप्ति के लिए ऊँ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे। धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।। व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रुओं के नाश के लिए शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमः मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ऊँ हृां हृीं सः अनिष्ट ग्रहों की दशा के निवारण हेतु दिव्यं गन्धाढ़्य सुमनोहरम् | वबिलेपनं रश्मि दाता चन्दनं प्रति गृह यन्ताम् || चांद दिखा तो कल से रमजान की शुरूआत