गर्मियों में इन तरीको से बचाये अपनी स्किन को सांवलेपन से

गर्मियों में तेज धूप के कारन अक्सर हमारी स्किन का कलर डार्क हो जाता है. इसलिए गर्मियों में स्किन को ख़ास केयर की ज़रूरत होती है. आज हम आपको गर्मियों के मौसम में स्किन केयर के कुछ ख़ास टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप धुप की हानिकारक किरणों के प्रभाव से त्वचा को सुरक्षित रख सकती है.

1-अगर आप अपनी स्किन को सांवलेपन से बचाना चाहती है तो हमेशा एसपीएफ-30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करे. यह क्रीम आपकी स्किन को धूप से झुलसने से बचाने के साथ कोमल भी बनती है.  

2-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की कभी धूप से आने के बाद तुरंत अपने चेहरे को पानी से ना धोये. ऐसा करने से स्किन को नुकसान होता है. धूप से आने के बाद पहले अपनी स्किन पर नारियल तेल लगाएं, फिर थोड़ी देर के बाद ही पानी से अपने चेहरे को धोये. 

3-अपनी स्किन को डार्क होने से बचाने के लिए विटामिन डी युक्त कॉड मछली का शुद्ध तेल इस्तेमाल करें. इस तेल के इस्तेमाल से सनबर्न की समस्या से आराम मिलता है.  

4-हमेशा धुप में बाहर जाने से पहले अपनी स्किन पर जोजोबा का तेल तेल लगाए. इस तेल के इस्तेमाल से स्किन को सनबर्न से बचाया जा सकता है. जोजोबा आयल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स मौजूद होता है. यह रूखी और झुलसी त्वचा को ठीक कर कोमल बनाता है.

स्किन के हिसाब से करे फेशियल का चुनाव

दूध के इस्तेमाल से दूर करे अपनी ड्राई स्किन की समस्या

Related News