दिवाली का त्यौहार करीब आ गया है, ये एक ऐसा त्यौहार है जिसमे भारतीय परंपरा के अनुसार मीठा बनाया जाता है, ऐसे में आप चाहते है कि ऐसी मिठाई बनाये जो हर दिवाली से अलग और स्वादिष्ट हो भी हो, तो इसलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी मीठी डिश के बारे में जिसे आप घर में आसानी से बना सकते है. हम बात कर रहे है क्रीमी पेड़ा कि जिसे बनाने के लिए आपको इन सामग्री कि जरुरत होगी. सामग्री- 1 बड़ा चमम्च चीनी पाउडर, एक तिहाई बड़ा चम्मच कोको पाउडर, 4 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर, 3 बड़े चम्मच बादाम का पाउडर, 4 मैरी बिस्कुट, 2 बड़े चम्मच मलाई या क्रीम, एक तिहाई बड़ा चम्मच घी क्रीमी पेडा बनाने की विधि- क्रीमी पेडा बनाने के लिए आप सबसे पहले सभी सामने को एक साथ मिलाकर तैयार कर ले और फिर उसमे क्रीम डालकर आटे को अच्छी तरह गूंथ ले, अब आप अपने हाथ में घी लगाकर इस गुंथे हुए आटे की अपने हिसाब से छोटी-छोटी गोलिया बनाकर पेड़े का अकार दे या अपनी इच्छानुसार मनपसंद आकार दें सकते है. इस तरह आपके क्रीमी पेड़े बनकर तैयार है. ये भी पढ़े इस तरीके से तैयार करें ब्रेड का हलवा ऐसे तैयार करें आम की लज़ीज़ खीर इस दिवाली बनाये स्वादिष्ट कलाकंद न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त