Game Insight कंपनी के इस गेम को Simulation केटेगरी में रखा गया है. इस गेम में यूजर को काफी फ्रीडम दी गयी है. यूजर को अपनी खुद की एयरलाइन्स बनाने का मौका मिलता है. आप खुद की एयरलाइन्स क्रिएट करके अपने काफी सारे प्लेन को मॉडिफाई करना होता है. एयरोप्लेन उड़ाना तो होता ही है उसके साथ लैंडिंग और पैसेंजर ट्रेवल के अलावा भी आपको इसमें काफी सारी अर्निंग भी होती है. यूजर को लेवल को क्लियर करते हुए. काफी कुछ मॉडिफाई के साथ टास्क भी क्लियर करने होते है. आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है. 11 नए प्लेन इस गेम अपग्रेड किये गये है.एयरपोट सिटी गेम की ओवरॉल रेटिंग 4.4 है. इसके अलावा बात की जाये इसके यूजर की तो 6 लाख से भी ज्यादा इस गेम को अब तक इनस्टॉल कर चुके है. यूजर फीडबैक की बात करे तो मॉडिफिकेशन के लिये काफी पैसे(पॉइंट) देने होते है. Airport City: Airline Tycoon सिमुलेशन गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा.आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है. City Mania: Town Building गेम में बिल्ड करे अपना वर्ल्ड ! MORTAL KOMBAT X में आये बेहतरीन मूव्स ! आ गया Aladdin's Adventures World गेम ! क्या है आपकी स्टेटर्जी Tower Defense - Invasion TD ! क्या है एक्शन Modern Combat 5: eSports FPS का ! MORTAL KOMBAT X में आये बेहतरीन मूव्स !