आपको अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है .तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है. यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई. फैशन टेक्नोलॉजी में आज बेहतर करियर है .आगे भी इसमें ग्रोथ के काफी चांस है.इस क्षेत्र में पैसा भी अच्छा है .आप कम समय में बहुत सा पैसा इकठ्ठा कर सकते है. कॉलेज का नाम : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई कॉलेज का विवरण :इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से 1986 में की थी. संपर्क करें: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, निफ्ट कैंपस (टाइडल पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के सामने) राजीव गांधी सलाय, तारामनी, चेन्नई-600113 फोन: 044 22542756 वेबसाइट:www.nift.ac.in/chennai टेक्सटाइल डि़जाइन से संबंधित कोर्स: कोर्स का नाम :बैचलर ऑफ डिजाइन (टेक्सटाइल डिजाइन) डिग्री: बी.डिजाइन अवधि: 4 साल सीट: 30 कोर्स का विवरण: इस कोर्स में एलिमेंटस ऑफ डिजाइन, ज्योमेटरी, विजुअलाइजेशन, ओवरव्‍यू ऑफ फैशन, मटेरियल स्टडीज, कंप्यूटर एप्‍लीकेशन, डिजाइन मेथडलॉजी, सर्फेस टेकनीक, प्रिटिंग एंड फिनिशिंग, डिजिटल इमेजिंग एंड एडिटिंग टेक्‍नीक जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. योग्यता: 12वीं पास एविएशन मैनेजमेंट के लिए सरस्वती एविएशन एकेडमी, एक बेहतर संस्थान 12वीं साइंस के बाद करें ये कोर्स और पाएं एक अच्छी जॉब