दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

1- दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

2- पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,

दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

3- दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,

पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,

ऐसे आये के यह दिवाली,

हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।

4- दीपावली आए तो दीप जलाए,

जली फुलझडि़यां सबको भाए,

आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

5- दीपावली में दीपों का दीदार हो,

और खुशियों की बौछार हो।

6- हर घर में सद्व्यवहार हो,

माँ लक्ष्मी का देवरा,

हर शाम हो सुनहरी,

और महके हर सवेरा।

7- सफ़लता कदम चूमती रहे,

ख़ुशी आसपास घुमती रहे,

यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये

और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।

8- दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,

उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो, दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो

9- दिवाली रौशनी का त्यौहार है, हर चेहरे पर मुस्कान लाये

सुख और प्यार की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये

मुबारक हो आप सब को और खुश रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।

10- लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो

गणेश जी का दिल में निवास हो

आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो

11- दिये जलते और जगमगाते रहें,

हम आपको और आप हमको याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,

आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।

12- आई है दिवाली देखो

संग लायी खुशिया देखो..

यहाँ वहाँ जहाँ देखो

आज दिये जगमगाते देखो

13- स्नैक्स और मिठाइयों का खूबसूरत त्योहार

शाही दावत का आनंद ले रहा हर इंसान

जब पुराने और युवा लोग खुशी से मिलते हैं

प्यार और जुनून के साथ सभी दिलों को हरा देते हैं।

14- हर घर में हो उजाला,

आये ना रात काली,

हर घर में मने खुशिया,

हर घर में हो दिवाली

15- दिवाली के दिए जग-मगाये आप आंगन में,

साट रंग सजे इस साल आपके आंगन में ।

आया है ये त्यौहार खुसिया लेके

हर खुसि सजे इस साल आपके आंगन में।

दुआ हम करते हैं आप सलामत रहे,

हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में।

16- दीपावली की शुभ समय में

अपने मन का अन्धकार मिटायें

मिठाइयां खाएं, पटाखे जलाये

और दीपों के इस पवन त्यौहार को अपनों के साथ मनाएं

17- आई आई दिवाली आई,

साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,

धूम मचाओ मौज मनाओ,

आप सभी को दिवाली की बधाई

18- दीपावली आए तो रंगी रंगोली,

दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझडि़यां सबको भाए,

आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं

19- श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें

प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो

आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

20- सज्जित हो सारा संसार

आंगन आये बिराजे लक्ष्मी

करे विश्व सत्कार

मन आंगन मे भर दे

उजाला दीपो का त्योहार

क्या दिवाली से पहले सस्ता होगा खाद्य तेल ? केंद्र सरकार की अहम बैठक आज

'जब पाकिस्तान की जीत पर भारत में हुई आतिशबाजी, तो दिवाली पर पटाखे फोड़ने में क्या हर्ज है'

'बेटा जेल में है और इनको शर्म नहीं आती', कैडबरी के नए AD में शाहरुख़ को देख भड़के लोग

 

Related News