सभी लड़कियां अपने बालों को लंबा घना और मजबूत बनाना चाहती हैं. अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लड़कियां हर महीने पार्लर जाकर हेयर स्पा भी करवाती हैं. बालों में स्पा करवाने से बाल डैमेज नहीं होते हैं. आज हम आपको घर पर ही हेयर स्पा करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट शाइनी हो जाएंगे. इसके अलावा इस हेयर स्पा के इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा. सामग्री- शहद- 2 चम्मच, बादाम का तेल- 1 चम्मच, केला- 1, प्याज- 1 1- हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले केले को मिक्सी में डालकर पीस लें. अब इसमें प्याज को काटकर डाल दें और इसे भी पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को छानकर इसका रस निकाल लें. 2- अब एक कटोरी में शहद, बादाम का तेल, केले और प्याज का रस डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें. 3- अब थोड़ी देर के लिए ऐसे ही अपने बालों में लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें. 4- प्याज आपके बालों को न्यूट्रीशन देने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद हो जाता है. शहद आपके बालों को कंडीशन करता है. बादाम का तेल आपके डैमेज बालों को रिपेयर करने का काम करता है. केला आपके बालों को सॉफ्ट, शाइनी और स्मूथ बनाता है. डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है ऑलिव आयल बालों में चमक लाने के लिए शैम्पू में मिलाएँ बस एक चीज त्वचा को लंबे समय तक यंग बनाए रखता है एलोवेरा