ठण्ड के मौसम में इन तरीको से बनाये अपने हाथो को नरम और मुलायम

लड़किया अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत सारे तरीको को अपनाती है पर अपने चेहरे की खूबसूरती खा ध्यान रखते रखते है वो अपने हाथो का ध्यान रखें भूल जाती है, नज़रअंदाज़ होने के कारण हाथ रूखे और बेजान हो जाते है ठण्ड के मौसम में तो हाथ और भी ड्राई और काले हो जाते है. जिससे आपकी परसनलिटी पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनसे ठण्ड के मौसम में भी आपके हाथ खूबसूरत और मुलायम बना सकते है. 

1- हाथो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक कटोरी में एक कप दही को लेकर इसमें हल्दी डालकर अच्छे से मिला ले, अब इस पेस्ट को अपने हाथो पर अच्छे से लगाए. और सूख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें. हाथों का रूखापन दूर हो जाएगा. 

2- एलोवेरा के इस्तेमाल से भी हाथो को नरम और मुलायम बनाया जा सकता है, इसके लिए रात में सोने से पहले एलोवीरा जैल को निकालकर अपने हाथों पर लगाएं और सुबह उठने पर ठन्डे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके हाथों कि डैड स्किन निकल जाएगी. अब इसके बाद माइश्चराइज क्रीम से मसाज कर लें. 

थ्रेडिंग करवाने के बाद भूलकर भी ना करे ये गलतिया

स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है अंडा

झुर्रियों को दूर करता है जोजोबा आयल

 

Related News