शिया बटर के इस्तेमाल से बनायें अपने होंठों को कोमल और मुलायम

ज्यादातर लड़कियां अपने होंठों के फटने की समस्या से परेशान रहती हैं. होठों के फटने का कारण शरीर में पानी की कमी होना हो सकता है. जिसके कारण होंठ फटने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने होंठों को नरम और मुलायम बना सकते हैं. 

1- होठों को कोमल और मुलायम बनाने के लिए नमी की आवश्यकता होती है. इसलिए भरपूर मात्रा में पानी. फल और सब्जियों का सेवन करें. 

2- जब भी घर से बाहर जाएं तो अपने होठों पर एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं. सूरज की तेज किरणे आपके  होंठो की त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. जिससे होंठ रूखे होकर फटने लगते हैं. 

3- अपने होठों पर हमेशा क्रीम से भरपूर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. 

4- शिया मटर का इस्तेमाल करने से भी होंठो के फटने की समस्या दूर हो जाती है. शिया बटर में एसपीफ के गुण मौजूद होते हैं जो होठों को पोषण प्रदान करते हैं. 

5- होठों को फटने से बचाने के लिए रोजाना नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. नारियल का तेल त्वचा को पोषण प्रदान करता है.

 

ऑयली स्किन के कारण हो रहे हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये टिप्स

घर से बाहर जाते वक्त अपनाएँ यह स्किन केयर टिप्स

स्किन के लिए फायदेमंद होता है शंख बजाना

Related News