Pixel Federation में तैयार हुआ, यह गेम सिमुलेशन की शृंखओं में ऐड किया गया है. इस गेम के ट्रेलर को देखकर इस गेम में क्या है. इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा. इन शार्ट आपको बताते है आखिर इस गेम में आपको क्या करना है. प्लेयर के द्वारा पूरा रेल्वे स्टेशन मैनेज किया जायेगा. इसमें ट्रैन के माध्यम से यूजर को पैसंजर और गुड्स को लाना ले जाने के अलावा 500 से भी ज्यादा चैलेंजेज मौजूद है. जिसमे यूजर अपने हिसाब से ट्रैन व गेम को कस्टमाइज़ कर पायेगा. अगर आप सिमुलेशन टाइप गेम में इंट्रेस्ट रखते है. तो आपके लिए यह गेम काफी अच्छा साबित हो सकता है. इसके अलावा इस गेम की ओवरआल रेटिंग पर ध्यान दे, तो यह गेम 4.2 की रेटिंग को रखता है. इस गेम को प्लेयर्स के द्वारा काफी अच्छे फीडबैक से नवाजा गया है. गेमर की माने तो वे इसके अडिक्टेड हो चुके है. अभी तक इस गेम को खेले जाने वाले यूज़र्स की संख्या 1.50 लाख से भी ज्यादा है. TrainStation - गेम ऑन रेल्स गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है. Google ने किया महिला क्रिकेट वर्ल्डकप को कुछ इस तरह सपोर्ट, जानिये सबसे पहले आपको बता दे WhatsApp के New Feature के बारे में Tractor Driver कार्गो टास्क गेम ! क्या आप तैयार हो Water Park Slide एडवेंचर के लिए