पिछले कुछ दिनों पहले एक अवॉर्ड शो के दौरान आलिया भट्ट का रेड कार्पेट लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। आलिया ने न्यूड गाउन पहना और इसके साथ उनका ब्रॉन्ज टच के साथ न्यूड मेकअप लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है । आलिया के लिप्स का कलर उनकी स्किन से मैच कर रहा हैं। जो उनके लुक को और खूबसूरत दिख रहा था। अगर आप भी ऐसा लुक पाना चाहती हैं। तो कुछ बेसिक बातों को फॉलो करना पड़ेगा। आप न्यूड लिप कलर्स को पार्टी में, कैजुअल डे, और ऑफिस वियर के लिए ट्राय कर सकती हैं। अगर आप सही तरीके से न्यूड लिप कलर अप्लाई नहीं करती हैं तो यह आपके चेहरे के पूरे लुक को खराब कर सकता है। इससे आपके लिप्स फ्लेकी और ड्राय दिखते हैं, साथ ही यह आपके बाकी फीचर्स के लुक को भी बिगाड़ सकता है। इसलिए लुक को अगर परफेक्ट दिखाना है तो अपनी स्किन टोन को समझना होगा। तो देर किस बायत की है आइये जानते है इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की सबसे पहले आपको अपनी स्किन टोन को पहचानना होगा और उसी के अनुसार सही शेड चुनना और सही तरीके से इसे अप्लाई करेंगी तभी आपको मनचाहा लुक नहीं मिल पाएगा।सबसे पहले तो अपने होठों को एक्सफोलिएट करें और हाइड्रेट करें। फ्लेकी लिप्स के ऊपर न्यूड कलर बिलकुल भी नहीं सूट करता है।अपने लिप और फेस के टोन में बैलेंस रखना बहुत जरुरी हैं और ऐसे कलर को चुनाव करना है जो आपके फेस पर खिले इसके लिए पिंक या ब्राउन टोन न्यूड शेड चुनें। हमेशा अपने लिप्स के ऑरिजनल कलर से एक शेड डार्क कलर चुनें। आप अपने निचले होठ पर लगाकर इसे टेस्ट कर सकते हैं।अक्सर देखा गया हैं न्यूड लिप कलर लगाने से चेहरा डल और थका हुआ लग सकता है। अगर ऐसा लगे तो ग्लॉस लिप कलर का इस्तेमाल करें जो आपके चेहरे को ब्राइट बनाता है। जिससे लुक उभर कर आएगा।अगर न्यूड कलर लगाने से आपका चेहरा डल दिखने लगे तो थोड़ा सा मेक-अप लगाएं। अपनी आंखों और गालों पर टच-अप देकर लुक बैलंस करें। लिप्स को सॉफ्ट बनाने के लिए पानी पीना बहुत जरुरी है। लिप्स पर हमेशा अच्छी क्वालिटी की ही लिपस्टिक लगाएं। ऑयली स्किन पर मेकअप के लिए अपनाये ये टिप्स, कभी नहीं फैलेगा मेकअप चेहरे की वैक्सिंग करवाने से पहले जान ले ये बात वार्ना हो सकता है गंभीर नुक्सान ..... अपने पैरो की खूबसूरती निखारने के लिए इस तरह इस्तेमाल करे केले का छिलका