Facebook पर कर सकते है GIF बनाकर शेयर

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में शुमार हो चुकी फेसबुक हमेशा अपने नए फीचर्स के लिए भी पहचानी जाती है. ऐसे में अब फेसबुक एक और नया फीचर लेकर आ गयी है, जिसमे यूज़र्स इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी GIF बना सकते है. इसमें GIF को कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के जरिए पर्सनलाइज किया जा सकता है और उसे फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है. फेसबुक ने अपने इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है किन्तु जल्दी ही इस बारे में घोषणा होने के साथ इसे सभी यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जायेगा. 

यूज़र्स द्वारा बनाया गया GIF वे फेसबुक पर सहगारे कर सकते है, साथ ही इसे सेव भी कर सकते है किन्तु ये वीडियो फॉर्मेट में सेव होंगी, इस नए फीचर के आने से यूज़र्स अब खुद की GIF बनाकर उसे शेयर कर सकेंगे. 

बता दे कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है. जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर मैसेंजिंग के रूप में किया जाता है. वही समय समय पर इसमें नए नए फीचर्स जोड़े गए है. जिसमे पोस्ट शेयर करने के साथ आप चेटिंग, वॉइस कालिंग और वीडियो कालिंग भी कर सकते है. 

अब Whatsapp पर देख सकेंगे यूट्यूब वीडियो

भारत ने Facebook के मामले में अमेरिका को दी मात

सावधान: आपका WhatsApp डाटा हो सकता है लीक

Hike Messenger ने पेश किया Hike 5.0

Messenger Lite भारत में हुआ लांच

 

Related News