ड्रिंक करने वालों के लिए है खुशखबरी, चाय से बना पाएंगे वाइन

सुबह-सुबह एक कप चाय मिल जाये तो पूरा आलास निकल जाता है. सुबह की पहली चाय आपकी नींद खोल देती है. किसी किसी की इतनी आदत होती है कि चाय अगर ना मिले तो नींद नहीं खुलती. जब भी बोरियत होती है तब हम चाय पी लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों को वाइन पीने की भी आदत होती है जिसके चलते वो वाइन की तलाश में रहते हैं. आपको ये बात जानकर आपको भी हैरानी होगी कि च से अब वाइन भी तैयार की जा रही है. इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान करने के लिए काफी है. 

दरअसल, 5 वैज्ञानिकों ने ऐसी वाइन तैयार की है जिसे चाय से बनाया गया है. असम की राजधानी जोरहाट में मौजूद टोकलाई टी रिसर्च इंस्टीट्यूट में यह अनोखे फ्लेवर की वाइन तैयार की गई है. जानिए उनकी वैरायटी -

टी-वाइन की वैरायटी:

* इस संस्था के माइकोलॉजी और माइक्रो-बायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों ने इस टी-वाइन की तीन वैराइटी तैयार की है. 

* सीटीसी वाइन, ऑर्थोडॉक्स वाइन और ग्रीन टी वाइन. ये वाइन ऐसी है जिससे शुगर लेवल कंट्रोल होती है. यह वाइन ऑरगैनिक, पेस्टिसाइड फ्री ग्रीन टी से बनाया गया है. ये आपक छोटी मोटी सर्दी खासी को भी दूर करती है.

ये हैं वो 7 देश जो दुनिया में होकर भी गायब हैं मैप से

जानें भारत की कारों में राइट साइड और विदेशों में लेफ्ट साइड क्यों होता है स्टेयरिंग

बहुत ही खतरनाक होते हैं 'खुनी नागा साधु', मौत पर भी पा लेते हैं जीत

Related News