इन अभिनेत्रियों के लिए बहुत ख़ास है महिला दिवस के मायने

आप सभी जानते ही हैं कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। वहीं इस दिन को खास महिलाओं के नाम कर दिया जाता है। इस दिन को हर एक महिला अपने लिए ख़ास मानती है और अगर बात करें बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तो इनके लिए भी इस दिन के मायने खास हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा और मोनालिसा के बारे में, जब उनसे एक वेबसाइट ने महिला दिवस के मायने पूछे तो तीनों ने अलग-अलग जवाब दिए जो कुछ ऐसे रहे।

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'हमारे परिवार को लगता है कि हमारे बच्चे पहले से ही सबकी नजरों में हैं तो उन्हें सुरक्षित रखने के लिए और उनका ख्याल रखने के लिए किसी ना किसी का उनके साथ रहना जरूरी है। लेकिन न जाने क्यों मुझे यह हमेशा से ही अजीब लगता रहा। मैं जहां भी जाती कोई ना कोई मेरे साथ आ ही जाता। जब मैं छठी या सातवीं क्लास में थी और पापा मिनिस्टर बन गए तो अचानक मेरे आस पास बहुत सुरक्षा हो गई और मैं उसी सिक्योरिटी में स्कूल जाने लगी। ये सब मुझे अच्छा नहीं लगता था तो मैंने एक दिन मम्मी से कह दिया था कि जब तक आप यह सब बंद नहीं करते, मैं स्कूल ही नहीं जाऊंगी। मैंने पढ़ाई छोड़ने की धमकी दी तब जाकर मेरे आसपास लोगों का घेरा हटा और मुझे पहली बार अपनी स्वतंत्रता का एहसास हुआ। मेरा मानना है कि हर महिला को खुद को मजबूत बनाना ही चाहिए।'

इस के साथ मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है 'ईच फॉर ईक्वल' तो मैं दृढ़ता से ये मानती हूं कि महिलाओं के लिए भी समानता की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि महिलाएं यदि ठान लें और कुछ करने का मन बना लें तो वे कुछ भी कर सकती हैं। एक औरत होना किस्मत की बात है और इस दिन सही मायनों में महिलाओं के अटूट हौसले का जश्न मनाया जाना चाहिए। हर महिला जो दूसरी महिलाओं का विकास करती है, एक सशक्त महिला है। एक सकारात्मक और कभी हार न मानने वाले हौसले के साथ चुनौतियों का सामना करना ही एक सशक्त महिला की निशानी है। एक स्वतंत्र, सक्षम और आत्मनिर्भर महिला जो सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आए, वही एक सशक्त महिला है।'

इसी लिस्ट में नाम शामिल है मोनालिसा का जो एक टीवी और भोजपुरी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कहा, 'महिला दिवस हमारे समाज में महिलाओं के प्रति सराहना, प्यार और देखभाल का जश्न मनाने का एक अवसर है। मुझे भी लगता है और मुझे यकीन है कि हम सभी सहमत होंगे कि महिलाएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल रही हैं और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता का प्रदर्शन करती हैं, चाहे वह पेशेवर हो या व्यक्तिगत। महिला दिवस पर, मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे हमसे उन सभी चीजों में बराबर व्यवहार करें जो हम जीवन में करते हैं।'

इंस्टाग्राम डेब्यू पर करीना को मिली बधाई तो पैपराजी से कही यह फनी बात

करोड़ों में फीस मांगने पर फिल्म से निकाले गए थे यह सितारे, एक ने कर दी थी हद पार

हिंदी फिल्मो को छोड़ फरदीन खान ऐसे कर रहे है कमाई

Related News