सिनेमाघरों में फिल्म मलंग के लिए दर्शकों की तादाद अब घटने लगी है। इसके अलावा रिलीज़ के दूसरे सोमवार को फ़िल्म के कलेक्शंस रविवार के मुकाबले आधे रह गये है। फिलहाल शुरुआती रफ़्तार की वजह से मलंग आज (मंगलवार) को 50 करोड़ का अहम पड़ाव पार कर सकती है । सोमवार (17 फरवरी) को मलंग ने 1.53 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ फ़िल्म का 11 दिनों का कलेक्शन अब 49.20 करोड़ हो गया है। इसके अलावा 50 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे 80 लाख रुपये की ज़रूरत है, जो आज मिल सकता है । वहीं दूसरे वीकेंड में मलंग के कलेक्शंस काफ़ी कम हुए हैं। शुक्रवार (14 फरवरी) को 2.25 करोड़ के साथ मलंग ने दूसरे हफ़्ते में एंट्री ली थी। शनिवार को फ़िल्म ने 2.52 करोड़ जमा किये, हालाँकि रविवार को कलेक्शंस में कुछ बढ़ोत्तरी हुई और 3.25 करोड़ इकट्ठा कर लिये थे। पहले हफ़्ते में मंलग की कमाई की रफ़्तार देखें तो 7 फरवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने पहले शुक्रवार को 6.71 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को मलंग के कलेक्शंस में उछाल आया और 8.89 करोड़ जमा कर लिये, हालाँकि तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन 9.76 करोड़ रहा था। इसके साथ ही इस तरह ओपनिंग वीकेंड में मलंग ने 25.36 करोड़ का ठीकठाक कलेक्शन कर लिया था। वहीं पहले सोमवार को फ़िल्म ने 4.04 करोड़, मंगलवार को 3.80 करोड़, बुधवार को 3.25 करोड़ और गुरुवार को 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके साथ पहले हफ़्ते की कमाई 39.65 करोड़ हो गयी थी। इसके अलावा तीसरे हफ़्ते में मलंग के सामने एक्टर आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज़्यादा सावधान और विक्की कौशल की भूत पार्ट वन हांटेड शिप होंगी। इन फ़िल्मों की रिलीज़ से मलंग के कलेक्शंस प्रभावित होंगे। वहीं दूसरे हफ़्ते में मलंग को कार्तिक आर्यन और सारा अली ख़ान की फ़िल्म लव आज कल से टक्कर मिल रही है। फिलहाल मलंग के लिए अच्छी बात यह है कि लव आज कल भी उम्मीदों के अनुसार पकड़ नहीं बना सकी है। इसके साथ ही मोहित सूरी निर्देशिक मलंग एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसके सभी मुख्य किरदार ग्रे शेड लिये हैं।इसके साथ ही आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा आदित्य और दिशा पहली बार पर्दे पर साथ आये हैं।वहीं मोहित इससे पहले आदित्य के साथ आशिक़ी 2 जैसी कामयाब फ़िल्म दे चुके हैं। मलंग को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। संजय मिश्रा द्वारा अभिनीत फिल्म कामयाब का पहला पोस्टर हुआ आउट Tejas First Look: कंगना रनौत की फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, 2021 में होगी रिलीज Malang Box Office : 50 करोड़ के पास पहुंची आदित्य-दिशा की मलंग, जानिये क्या रहा कलेक्शन