मलेशिया में आया भूकंप, दुकानों के शीशे टूटे

कुआलालंपुर : भारत और नेपाल में भारी तबाही मचाने के बाद मलेशिया के साबाह राज्य में भी शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई है। 'द मलेशियन स्टार' के मुताबिक, मलेशियन मेटियोरोलिजकल सर्विसेज डिपार्टमेंट की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके रानाउ जिले से 16 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में महसूस किए गए। साबाह की राजधानी कोटा किनाबालु के अलावा झटके कुदात और कोटा मारुदु जिले में भी महसूस किए गए। पुलिस ने बताया कि भूकंप करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कई दुकानों के शीशे और पानी की पाइपलाइन टूट गए। इसमें कितने रूपये का नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी तक की जानकारी सामने नहीं आई है और न इसमें किसी प्रकार की जनहानि की खबर फ़िलहाल सामने आई है.

गौरतलब है कि बीते 25 अप्रैल और 12 मई को नेपाल में भी भयानक भूकम्प आया था, जिसमे करीब 9,000 लोगो को मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि नेपाल समेत भार और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस दौरान के बाद कई लोग मलबे में दब गए तो कई लोग आज भी नेपाल के राहत शिविरों में लाभ ले रहे हैं.

Related News