किया ऐसा कारनामा की चली गयी जान

आस्था और परंपराओं में बंधे लोग न जाने क्या क्या कर जाते हैं और एक ऐसा ही अन्धविश्वास का मामला मलेशिया से आया है जहाँ एक शख्स ने अपनी परम्परा निभाने के लिए ऐसा कुछ कर डाला की मौत से हाथ धो बैठा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय लिम नाम का एक मलेशियन व्यक्ति शरीर पर भाप सहन करने की क्षमता जैसे खतरनाक स्टंट का प्रदर्शन कर रहा था. जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में उसे खौलते हुए कढ़ाह के उपर बैठाया गया और एक डब्बेनुमा ढक्कन से ढक दिया गया.

वह व्यक्ति कढ़ाह के उपर रखे गए ढक्कन पर बैठा था जिसमें पहले से ही पानी के साथ चावल, सब्जियां और मक्के डाले गए थे जिसे बाद में प्रसाद के रूप में लोगों में बांटना भी था. लेकिन, कड़ाह में 30 मिनट रहने के बाद उसे बेचैनी महसूस हुई और आयोजकों द्वारा उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उस 68 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट फेल होने और भाप से बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो गई.

मलेशिया में होने वाले नाइन इंपरर गॉड फ्रेस्टिवल में इस शख्स ने भाग लिया था. इस आयोजन में लिम लगभग पिछले 10 सालों से भाग ले रहे थे. पूर्व में हुए इसी स्टंट में लिम ने 75 मिनट तक भाप के कढ़ाह के उपर बैठकर बिताए थे.

ये 3 फुट का बच्चा है मशहूर पोर्न स्टार

Video : यहाँ महिलाओं को नहीं है बुर्का पहनने की इजाज़त

ये हैं रियल लाइफ में खतरों के खिलाड़ी

 

Related News