नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पीपीएफ और किसान विकास पत्र जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती करने से इनके निवेशकों को निराशा हुई है.PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को इस फैसले से झटका लगा है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के निर्णय के बाद अब 7.8 फीसदी और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर केवल 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.3 फीसदी ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को तिमाही ब्याज दिया जाता है.स्मरण रहे कि गत वर्ष अप्रैल से बनी नई व्यवस्था के तहत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में हर तिमाही संशोधन किया जाता है. अभी तक पीपीएफ पर 7.9 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 7.6 फीसदी और सुकन्या समृद्ध‍ि योजना पर 8.4 फीसदी ब्याज मिल रहा था. उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के जानकारों के अनुसार यह सरकार का साहसिक फैसला है. इससे बैंक भी जमा दरें घटाने को प्रेरित होंगे. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार किसान विकास पत्र के निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा और यह 115 महीने में परिपक्व होगा.छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को सरकारी बॉन्ड यील्ड से जोड़ा जाएगा. यह भी देखें किसानों को नहीं मिल रहा वाजिब दाम, नीतीश कुमार ने PM मोदी पर साधा निशाना राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा गिरफ्तार