आज से मालवा उत्सव का होगा आगाज़, 400 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति

इंदौर। शहर में आज से मालवा उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। दिनांक 9 मई शाम 4 बजे उत्सव का आगाज होगा। यह उत्सव 9 मई से 15 मई तक शहर के लालबाग परिसर में चलेगा। मालवा उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है, इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों से शिल्पकार और लोक नृत्यक दल शामिल होते है जो अपनी सुन्दर प्रस्तुति देते है। इस बार आयोजन में करीब 400 से अधिक लोक कलाकार शामिल हो कर अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस बार मालवा उत्सव जनजाति नृत्य, लोक नृत्य के साथ जनजाति कला को समर्पित है। संसद शंकर लालवानी ने बताया की मालवा की मटकी, छत्तीसगढ़ का नौरता, गुजरात का गरबा रास के साथ पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक की संस्कृति के साथ लोक लुभावन नृत्यों की प्रस्तुतियां प्रतिदिन लालबाग परिसर में दी जाएगी। मालवा के लोक कलाकारों को भी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है।

इस वर्ष मालवा उत्सव के मंच को महाराष्ट्र के खिरदापुर के कोपेश्वर शिव मंदिर का रूप दिया जा रहा है। इस मंदिर में स्वर्ग मंडप बना है, अनेक स्तंभ भी बने हुए है। इस वर्ष 350 शिल्पकार इस उत्सव में अपनी कलाकृतियां लेकर आएंगे। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, असम, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मालवा उत्सव प्रतिदिन शाम से प्रारंभ होगा साथ ही लोक नृत्यक अपनी प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 7 बजे से देंगे।

रूद्र सागर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगायेगा पैदल पुल, 25 करोड़ की लागत से हो रहा है तैयार

खरगोन बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई, पीएम मोदी ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवज़े का ऐलान

नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related News