केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पं.बंगाल मे हो रहे दंगो पर ममता बनर्जी सरकार और प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया है। सुप्रियो का कहना है कि हिंदू समुदाय कि बस्तियों में दंगे के दौरान घंटो तक कारवाई नही कि जाती जिससे यह साफ होता है कि प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आती है। लोग लूट-पीटकर बर्बाद है अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो चूके है। शरणार्थियों से नही मिल पाये सुप्रियो गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो हिंसा प्रभावित इलाको का दौरा करने वाले थे शरणार्थियों से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन प्रशासन ने उन्हेें इसकी अनुमति प्रदान नही की. सुप्रियो ने टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर राज्य का माहौल खराब कजन का आरोप लगाया. हिंसा को बढावा देने की बात कही लोग शांति बनाये रखने की अपील बाबुल सुप्रियो ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में पैरामिलेट्री फोर्स को तैनात करने की बात कहीं. किसी समुदाय विशेष को निशाना नही बनाया जाना चाहिए। जैसा कि ज्ञात होगा रामनवमीं के बाद से बंगाल में कई जगह सांम्प्रदायिक दंगो के दौर से झुलस रहा है। राम के नाम पर जलते पश्चिम बंगाल में सिकती सियासी रोटियां तीसरे मोर्चे के लिए आज भाजपा बागियों से मिलेंगी ममता