कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का इल्जाम लगाया और आश्चर्य जताया कि कहीं निर्वाचन आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गये हैं। ममता ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले हफ्ते उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया। नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का उल्लेख करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी उन्हें भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे ले जाने से नहीं रोक पाएगा। ममता बनर्जी ने यहां एक रैली में कहा कि, 'अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने की जगह वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। वे गलती पर हैं।' बाटला हाउस एनकाउंटर: ममता से गिरिराज का सवाल- क्यों किया था आतंकी का समर्थन ? ममता ने बीजेपी पर किया वार, कहा- "जो मुझसे टकराएगा...." विमान यात्री पर पौने दो करोड़ का जुर्माना और 20 साल की जेल ! नहीं पहना था मास्क और...