ममता ने कहा जनता भिखारी नहीं है मोदी बाबू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया जाता रहा है। नोटबंदी के नियम की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का आर्थिक अधिकार छीनने में लगी है। ऐसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी बाबू  लोग भिखारी नहीं हैं।

आखिर उन्हें उनका पैसा निकालने क्यों नहीं दिया जा रहा है। वे लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे निकालने के लिए किस तरह से इन्कार कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कहा गया कि 1 जनवरी से एटीएम के माध्यम से नकदी निकासी की सीमा बढ़कर 4500 रूपए प्रतिदिन हो चुकी है। मगर इसके बाद भी विपक्षी दल इस मामले में विरोध कर रहे हैं विपक्षियों द्वारा कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा लोगों को बैंक ट्रांजिक्शन को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।

नोटबंदी की अवधी खत्म होने के बाद बोले जेटली, कहा - अब हालात सामान्य है

जानिए क्‍या नोटबंदी की वजह से IIT जॉब में पड़ा प्रभाव

 

 

 

 

Related News