SSC घोटाले के बाद ममता बनर्जी अलर्ट, दागी मंत्री बाहर.., नए मंत्रियों को कैबिनेट में मिली जगह

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी की सिफारिश पर कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। बुधवार को गवर्नर एल गणेशन ने नवनियुक्ति मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर ममता बनर्जी समेत कैबिनेट के तमाम सदस्य मौजूद थे। 

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जंगीपारा के MLA स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार को पूर्ण मंत्री की शपथ दिलाई गई। सत्यजीत बर्मन और तजमुल हुसैन ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई। बिप्लव राय चौधरी और बीरवाहा हाजदा को स्वतंत्र विभाग के मंत्री का प्रभार सौंपा गया। बता दें कि SSC घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि बुधवार को नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। परेश अधिकारी, सौमेन महापात्रा समेत चार मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। परेश अधिकारी पर शिक्षक भर्ती घोटाला का इल्जाम लगा था।

गवर्नर ने बाबुल सुप्रियो, जंगीपारा के MLA स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार को पूर्ण मंत्री के रूप में एक साथ शपथ दिलाई, जबकि स्वतंत्र मंत्रियों और राज्य मत्रियों की अलग शपथ दिलाई गई। बीरवाहा हासदा ने संथाली भाषा में शपथ ग्रहण की। बता दें कि इसके पहले बीरवाहा हासदा राज्य मंत्री थी, किन्तु इस बार उन्होंने स्वतंत्र प्रभार मंत्री की शपथ ली। इस मौके पर पांच कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री और दो स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।

कांग्रेस पर हाई कोर्ट की फटकार भी बेअसर, नेताओं ने स्मृति ईरानी पर फिर लगाए आरोप

गुजरात कांग्रेस को झटका,ये दो वरिष्ठ नेता के बीजेपी में शामिल होने की खबर

राहुल-सोनिया को जल्द होगी जेल, मनी लॉन्डरिंग मामले में मिलेगी सजा

 

Related News