कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को आज यानी सोमवार (5 जून) को अपने 2 बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं. लेकिन, रुजिरा को कथित तौर पर फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था. इस पर सीएम ममता बनर्जी भड़क गईं हैं और उन्होंने रुजिरा बनर्जी को दुबई जाने से रोके जाने को अमानवीय करार देते हुए कहा हैं कि उनकी मां बीमार हैं. ममता ने कहा कि ट्रेन हादसे से ध्यान भटकाने के लिए यह किया जा रहा है. बता दें कि कोयला तस्करी के मामले में 8 जून को रुजिरा बनर्जी को कोलकाता के CJO कॉम्प्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. TMC सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'रुजिरा की मां बहुत बीमार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी थी.’ ममता ने कहा कि 'कहा गया था, यदि रुजीरा वह कभी बाहर जाएं तो एक बार ED को सूचित कर दें. तभी ED कह सकती थी कि अभी आप नहीं जा सकते, मगर एयरपोर्ट पर जाकर नोटिस थमाया जा रहा है.’ सीएम ममता ने आगे कहा कि हवाई अड्डे पर 8 जून को पेश होने के लिए कहा जा रहा है. अमानवीय चीजें हो रही हैं. अब इनकी नज़रें लोगों की मदद करने की जगह केवल सच को छुपाया जा रहा हैं.' इसके बाद बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे पर बात करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि, ”एक तरफ बहस हो रही है, शर्म की बात नहीं है, शर्म की बात है. कोई दया नहीं. यह इस बात की दौड़ है कि लोगों को किस तरह बहस में डाला जाए और इसे छिपाया जाये.’ 'पीएम मोदी जिद्दी हैं, बात पर अड़े रहते हैं..', किस बात को लेकर प्रधानमंत्री पर भड़के सीएम गहलोत ? कोयला घोटाला: कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकी गईं सीएम ममता बनर्जी की बहु रुजिरा, जा रहीं थी दुबई, ED करेगी पूछताछ विदेश से आए लोगों ने बनाया आधुनिक भारत, गांधी-नेहरू, आंबेडकर-बोस सब NRI थे - अमेरिका में बोले राहुल गांधी