कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले बंगाल की CM और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार BJP को निशाने पर ले रही है। जी दरअसल आज यानी बुधवार को ममता बनर्जी ने गोपीवल्लभपुर में चुनावी सभा को संबधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमने कोविड का इंजेक्शन मांगा था। केंद्र सरकार की अनुमति के बिना नहीं दे पाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी नहीं दे रही है। राज्य सरकार निःशुल्क देगी। राज्य सरकार पोलिया, मलेरिया, डेंगू का टीका दे सकती है, तो कोविड टीका क्यों नहीं दे सकती है? राज्य सरकार पैसा देगी। एक माह पहले से बोल रहे हैं। आम लोगों को बिना पैसा टीका देंगे। बिहार में चार माह पहले बीजेपी बोली थी कि बिहार में सभी को कोविड टीका निःशुल्क दिया जाएगा, लेकिन अभी तक टीका नहीं दिया गया है।' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'चुनाव के समय प्रत्येक बार मुझे मारा। मेरा सिर तोड़ दिया। मेरा हाथ तोड़ दिया गया था। गोली मारी गई थी। लाठी मारी गई थी। कमर और पेट में मारा गया था। मैं कमर में बेल्ट बांधती हूं। केवल एक पांव बाकी था। उसे भी तोड़ने की कोशिश की गई है, ताकि मैं अपने पैर पर खड़ी न हो सकूँ, लेकिन मेरे साथ लाख-लाख लोग खड़े हैं, जो मेरे लिए खड़े रहेंगे और विरोध करेंगे। पहले सीपीएम मारती थी और अब बीजेपी मार रही है।' इसी बीच ममता बनर्जी ने यह भी कहा, 'बीजेपी सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी है। दुनीर्तिबाज और दुशासन की सबसे बड़ी फैक्ट्री बीजेपी है। पूरे भारत को बर्बाद कर दिया है। नरेंद्र मोदी चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। झूठ बोलते हैं। यहां 1000 नेता और हजार-हजार बाहरी गुंडा लेकर बीजेपी आई है। वह झाड़ग्राम, पुरुलिया, गोवलतोड़ दखल करना चाहती है, लेकिन दखल करने नहीं देंगे।' आप सभी को बता दें कि ममता बनर्जी लगातार रैलियों को सम्बोधित करते हुए BJP को अपने निशाने पर रख रहीं हैं और अब तक वह कई तरीकों से BJP को निशाने पर ले चुकीं हैं। बेटी श्वेता के जन्मदिन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर कही ये बात खेल जगत में छाया शोक, 19 साल के खिलाड़ी की मैच के दौरान हुई मौत लगातार 18वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव