CAA और NRC : ममता बनर्जी के बयान पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, इस बात को बताया अपमान

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि उनका यह बयान संसद का अपमान है.

आर्थिक नुकसान पर भड़का रेल्वे, नुकसान की रकम वसूलने के लिए उठाया सख्त कदम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता के एक होटल में आयोजित समारोह में भाग लेने यहां आईं केंद्रीय कपड़ा मंत्री ईरानी ने सीएए को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि बनर्जी की टिप्पणी भारतीय संसद का अपमान है.

DRDO ने किया पिनाका मिसाइल का सफल परिक्षण, जानिए क्या है खासियत

इसके अलावा गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का आधार खिसक रहा है, इसीलिए ममता तनाव में हैं. वे जो कह रही हैं उस बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है. मुख्यमंत्री के तौर पर यह एक गैरजिम्मेदाराना बयान है.

महाराष्ट्र: अजित पवार को मिली बड़ी राहत, इस घोटाले से जुड़े एक मामले में एसीबी की क्लीन चिट

इस मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ममता बनर्जी के सुझाव की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. जावडेकर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बनर्जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में संशोधित नागरिकता कानून पर जनमत संग्रह कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि देश की संसद से सीएए पारित हुआ है. संसद से बड़ा फोरम देश में और कोई नहीं है और ना ही जनमत संग्रह कराने जैसा कोई प्रावधान है. इसलिए बनर्जी का बयान निंदनीय है और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. जावडेकर ने कहा कि इससे पहले कभी किसी मुख्यमंत्री ने ऐसी बात नहीं कही है.

लेखिका तसलीमा नसरीन ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दिखाया आइना, CAA की सच्चाई पर डाला प्रकाश

छत्तीसगढ़ में खुली देश की दूसरी और राज्य की पहली दृष्टिबाधित स्मार्ट क्लास, ब्रेल लिपि से शिक्षित बनेंगे बच्चे

'आप' ने किया चुनाव प्रचार का आगाज़, दिया नया नारा - 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल'

 

Related News