कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में कानून और व्यवस्था की तुलना भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से की है। ममता ने कहा है कि दूसरे राज्यों से बंगाल बहुत अधिक बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 2024 में दोबारा सत्ता में लौटकर नहीं आएगी। ममता ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के भी लागू नहीं होने का दावा किया। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। गुरुवार को राजधानी कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में ममता ने कहा कि, 'यदि कोई यह कहता है कि बंगाल मत जाओ, यदि आप बंगाल गए तो मारे जाओगे, तो मुझे बुरा लगता है। बंगाल दूसरे राज्यों से अधिक अच्छा है।' शाह ने आरोप लगाए थे कि यदि वह बंगाल गए, तो उन्हें मार डाला जाएगा। बनर्जी ने आगे कहा कि, 'आज यूपी में यदि लड़कियां इंसाफ मांगने जाती हैं, तो पीड़ितों को आरोपी बनाया जाता है। मगर यहां हम ऐसा नहीं करते। यदि वे गलत हैं, तो मैं अपने खुद के बच्चे और बच्चियों (पार्टी कार्यकर्ताओं) को भी नहीं छोड़ती। किन्तु कुछ लोग हैं, जो फर्जी वीडियो सर्कुलेट कर रहे हैं।' TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि, 'आपको राजनीति करने के लिए सामाजिक कार्य करना आवश्यक है। आज मैं एक बार फिर अपनी माताओं और बहनों के सामने शपथ लेती हूं कि मैं जाने तक बंगाल के लिए कार्य करूंगी। बंगाल भारत को रास्ता दिखाएगा।' 'कोरोना ख़त्म होते ही लागू होगा CAA...', ममता के बंगाल में जमकर गरजे अमित शाह दिल्ली में 'मोदी मॉडल' लागू कर बोले सीएम केजरीवाल, कहा- जो चाहेंगे केवल उन्ही को ... 'योगी जी संत ह्रदय हैं, आज़म खान की रिहाई के लिए उनसे मिलूंगा..', शिवपाल यादव का बड़ा बयान