'बंगाल को बदनाम किया जा रहा..', महालया पर सीएम ममता ने विरोधियों पर साधा निशाना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ममता बनर्जी ने रविवार को महालया के पर्व पर पार्टी के मुखपत्र ‘जोगा बांग्ला’ के पूजा संस्करण के प्रकाशन और उनके द्वारा लिखे गये गानों के एलबम ‘उत्सबेर गान’ के जारी करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बंगाल को बदनाम करने वालों पर निशाना साधा.

सीएम बनर्जी ने कहा कि, 'उन्हें (ममता को) गाली दें. कोई बात नहीं है, मगर जब बंगाल को बदनाम किया जाता है, तो उन्हें गुस्सा आता है. भाड़े के कुछ लोग बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. मेरे कुछ कहते ही बहस चालु हो जाती है. चाय पर चर्चा होती है. कच्चे बादाम और पके बादाम खूब सुने हैं. मेरी आलोचना करने वालों के लिए मेरा गाना है..टाक डूमा डूम…' बता दें कि TMC के मुखपत्र जागो बांग्ला के मुख्य पृष्ठ पर बने हाथी का चित्र खुद ममता बनर्जी ने बनाया है. इसके साथ ही एलबम ‘उत्सबेर गान’ में ममता बनर्जी के लिखे गीत हैं और उन गीतों को ममता बनर्जी ने ही गया है.

बंगाल सीएम ने कहा कि, 'कुछ लोगों का कार्य सिर्फ बंगाल का बदनाम करने का है. कोई सियासी दल हो. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कर्मकांड रहता है. हमारी संस्कृति में सिर उठाकर चलने की संस्कृति है. बंगाल के लोग नहीं कर रहे हैं. बाहर के लोग पैसा लेकर ये काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं. अगर ध्यान देते और बंगाल में विकास की बातें कहते हैं तो और विकास होता. देवी मां सभी को अच्छा रखें. जो करते हैं और अच्छा से करें और अधिक करें, मगर शांति मिले.'

'मंत्री बनना जिनके जीवन की अंतिम इच्छा थी, वो बन गए', इस नेता को लेकर ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान

महंगी गाड़ियों के शौक पर घिरे CM सोरेन, BJP ने बोला जमकर हमला

'CM ऑफिस तक पहुंची भ्रष्टाचार की आंच..', केरल की वामपंथी सरकार पर बरसे नड्डा

 

Related News