ममता का वार, कहा - PM किसान निधि योजना के तहत बंगाल को पैसा नहीं दे रही मोदी सरकार

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बाद भी भाजपा की केंद्र सरकार ने राज्य में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत राशी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे दावे कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार कृषकों को पैसे नहीं दे रही है। 

सीएम बनर्जी ने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार हर किसान को पांच हजार रुपये दे रही है और उसने मुफ्त फसल बीमे का भी प्रबंध किया है। सीएम ममता ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने ढाई लाख किसानों के नाम की लिस्ट भेजी थी। ममता ने पूर्व वर्धमान जिले के कलना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बाहर आंदोलन कर रहे किसानों को अत्याचार झेलना पड़ रहा है। भाजपा पर हिंदुत्व को लेकर में झूठ फैलाने करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं करती।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने देश को एक शवदागृह में तब्दील कर दिया है, किन्तु हम वैसा ही बंगाल में नहीं होने देंगे। बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करेगी। कुछ दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा देने वाले IPS अधिकारी हुमायूँ कबीर, रैली में बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

रैली के दौरान ख़राब हुआ माइक तो बोले नड्डा- 'मंच बदल सकता है, लेकिन मंशा नहीं'

कृषि कानून पर घमासान जारी, प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे पंजाब कांग्रेस के सांसद

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा एलान, कहा- रेहाना फ़ातिमा धार्मिक भावनाओं को आहत किए बिना कर सकती है उपयोग

 

Related News