कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूक कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ ने देश की जनता को एकजुट रखा है और वर्षों से उन्हें प्रेरित करने का काम किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि यह गीत नोबेल पुरस्कार से पुरस्कृत रबिंद्रनाथ टैगोर ने लिखा था और देश में पहली बार यह गीत 1911 में गाया गया था. यहां मनाया जायेगा 26वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव, देश भर से आएंगे खास ऊंट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह राष्ट्रगान आजादी के समय देश के संघर्ष में बंगाल की भूमिका को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान है. पश्चिम बंगाल की दिग्गज नेता ममता बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘‘जन गण मन 1911 में आज के दिन पहली बार गाया गया था. हमारा राष्ट्रगान हमारे देश को एकजुट रखता है और वर्षों से देश की जनता को प्रेरित करने का काम कर रहा है.’’ उत्तराखंड : शुरू हुई 2020 राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां उन्होंने आगे लिखा कि, ‘‘रबिंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गए इस गीत को राष्ट्रगान के रूप में चुनना आजादी के आंदोलन में बंगाल की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देना भी है.’’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को ‘जन गण मन’ को आधिकारिक रूप से देश का राष्ट्रगान चुन लिया था, यह गीत बांग्ला भाषा में लिखा गया था, इसका गीत का हिंदी में अनुवाद आबिद अली ने किया था. खबरें और भी:- खुदरा व्यापार बचाने के लिए सरकार ने उठाया यह महत्वपूर्ण कदम अब जल्द शुरू होगा होगा 130 एमएम फील्ड गन बनाने का कार्य पहली बार इस कारण इतने नीचे आयी कच्चे तेल की कीमत