कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा करते हुए कहा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) 240 सीटें जीतेंगी और एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उत्तर दिनाजपुर में सभा को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वर्ष 2026 में भी सीएम बनेंगी. अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में से सिर्फ 240 सीटें जीत पाएगी. अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि, उत्तर दिनाजपुर के लोगों को धन्यवाद कि, आप भाजपा के झांसे में नहीं आए. आपने ममता की सरकार बनाने में सहयोग किया है. क्या भाजपा सांसद ने चार वर्षों में उत्तर दिनाजपुर जिले के लिए कुछ भी काम किया? वह एक मंत्री हैं. लेकिन, कुछ नहीं किया. अभिषेक बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि, '2019 में उन्होंने धर्म को ध्यान में रखकर मतदान किया था. भाजपा ने गलत प्रचार किया और अलग प्रदेश की बात की. लोगों को लगा कि अलग राज्य होगा तो काफी अवसर मिलेंगे. अमित शाह, नरेंद्र मोदी इस जिले में आते हैं और कहते हैं कि एक अलग राज्य बनेगा.' अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि, 'भाजपा झूठ बोलती है. वो कहती है कि उत्तर बंगाल अलग प्रदेश होगा. वे लोगों को बांटना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा नेता नहीं मिल रहे हैं.” उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद हैं. उन्हें दिखाना चाहिए कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, 'वे अपने लिफाफे में पैसे डाल लेंगे. एक मैथ्यू सैमुअल आएगा और पैसे लेकर चला जाएगा. सुदीप्त सेन आएंगे और 5 करोड़ लेकर जाएंगे. 'हर मोर्चे पर नाकाम रही है योगी सरकार..', यूपी निकाय चुनाव के प्रचार में जमकर बरसे अखिलेश यादव 'MP की भाजपा सरकार ने प्रशासन का किया व्यवसायीकरण': दिग्विजय सिंह Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने के बीच ब्रजभूषण सिंह ने अखिलेश यादव को क्यों कहा धन्यवाद ?