कोलकाता : विरोधियों के तुष्टिकरण करने के आरोपों से घिरीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षियों पर पलटवार कर कहा कि अगर गणेश उत्सव के साथ ईद की नमाज अदा करना तुष्टिकरण है, तो ताजिंदगी मैं ऐसा करती रहूंगी. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के पॉम एवेन्यू में एक पूजा पंडाल में अपने भाषण में विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जब मैं दुर्गा पूजा या गणेश उत्सव का शुभारंभ करती हूं तो वह तुष्टिकरण नहीं होता, लेकिन ईद की नमाज अदा कर लूं तो विरोधी तुष्टिकरण का आरोप लगाने लगते हैं. बता दें कि ममता ने खुले शब्दों में कहा कि अगर ये तुष्टिकरण है, तो मैं जब तक जीवित हूं, ऐसा करती रहूंगी. अगर कोई मेरे माथे पर गन भी रख दे तब भी मैं यही करूंगी. मैं किसी से भेदभाव नहीं करती. ये बंगाल की संस्कृति है, ये मेरी संस्कृति है. बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठन ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते रहते हैं. ममता सरकार ने 30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी, क्योंकि इस दिन मुहर्रम भी है. जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें मूर्ति विसर्जन पर कलकत्ता HC का फैसला आज दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में, हथियारों की अनुमति नहीं