रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जताई बंगाल में नरसंहार की आशंका, सुरक्षाबल तैनाती करने की मांग

नई दिल्ली : लोकसभा के छह चरणों के दौरान पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए हैं। आज 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। हर चरण के दौरान चुनाव यहां हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में नरसंहार होने की आशंका जताई है और आदर्श आचार संहिता के 23 मई को खत्म होने तक चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती करने की मांग की है।

नवजोत सिद्धू के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को कहा भगोड़ा

रक्षामंत्री ने जताई चिंता 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री शुरू से धमकी देती आ रही हैं। इसलिए हमें डर है कि आज मतदान खत्म होने के बाद तृणमूल कांग्रेस का उधर नरसंहार शुरू हो सकता है। इसी कारण हमारी मांग है कि केंद्रीय सुरक्षाबल वहां आदर्श आचार संहिता के खत्म होने तक तैनात रहें। बता दें आज भी सांतवें चरण के मतदान के दौरान कई हिंसक घटनाएं सामने आई है.

चुनाव परिणाम से पहले ही सतर्क विपक्ष, आज राहुल और पवार से फिर मिलेंगे नायडू

इससे पहले रविवार को एक पोलिंग बूथ पर टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं के उलझने के बाद अनुपम हाजरा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया। वहीं, डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निलांजन रॉय की गाड़ी पर भी हमला हुआ। डोंगरिया इलाके में उनकी कार के शीशे तोड़े गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पत्रकार की बेरहमी से पिटाई होने के बाद बोले तेज प्रताप, कहा- ये मुझे मारने की साजिश

वोट डालने के बाद सुमित्रा महाजन का दावा, कहा - पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी मोदी सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार से की नायडू ने मुलाकात

 

Related News