देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में दुकान से 5 मोबाइल फोन एवं एक DSLR कैमरा चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। घटना गोपेश्वर नगर के मंदिर मार्ग की है। खबर के अनुसार, युवक म्यूजिक रैपर बनना चाहता था। किन्तु पैसों के अभाव में वह म्यूजिक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहा था। इस वजह से उसने चोरी की थी। वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र ‌डोबाल ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम भी दिया है। चौंकाने वाली बात ये रही कि चोरी करने वाले इस शख्स ने पुलिस के सामने रैप सॉन्ग गाकर अपना गुनाह कबूला। उसने रैप सॉन्ग के माध्यम से ये भी बताया कि उसे चोरी करने का पछतावा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मिल रही खबर के अनुसार, 24 फरवरी को मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान के मालिक संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में शिकायत दी थी। उसने बताया कि 19 फरवरी की रात को चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन एवं एक कैमरा चुरा लिया है। चोरी किए गए सामान का भाव साढ़े तीन लाख रुपये बताया गया। चोरी की पड़ताल करते हुए पुलिस ने सुमित खत्री (19), निवासी इसाला, पट्टी दशज्यूला, जिला रुद्रप्रयाग को कर्णप्रयाग एवं गौचर के बीच स्थित काफल ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी का सामान भी बरामद किया गया। 'जय श्री महाकाल' के साथ शुरू हुआ MP का बजट सत्र, टैक्स को लेकर हुआ ये ऐलान वायु सेना में अग्निवीर के लिए निकाली गई बंपर भर्तियां, 12वीं पास जरूर करें आवेदन 'भारत एक हिंदू राष्ट्र है, घोषणा हो चाहे ना हो', स्वामी सदानंद सरस्वती का आया बड़ा बयान