बहन की उठी डोली, भाई की सजी अर्थी

उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में शादी के दौरान हुई फायरिंग में दुल्हन के भाई को गोली लग गई थी और उसी शख्स ने गाजियाबाद के एक होटल में उसी बन्दुक से खुद को गोली मार ली.मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक ने करीब 3 बजे खुद को गोली मारी है. वही कमरे में खून से लिखे हुए सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार राजेश सिंह नाम के व्यक्ति को बताया है. साथ ही वही पेन से लिखा एक और पेज का दूसरा सुसाइड नोट पड़ा मिला जिसमे ये लिखा हुआ था कि राजेश उसे जान मारने की धमकी देता था और कहता था कि गंगाजल फिल्‍म देखी है- उसी तरह तुम्‍हारा हाल करूंगा.

मृतक ने ये भी लिखा था कि मां, बाप, बीवी और बच्चों का मेरे अलावा कोई सहारा नहीं है लेकिन राजेश सिंह की वजह से मेरी मिट्टी खराब हो रही है और मुझे इस वजह से आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उस सुसाइड नोट में मृतक ने अपने मम्मी, पापा और पत्नी के अलावा अपने दोनों बेटों से माफी मांगी है. उसने लिखा है कि मुझे माफ कर देना, जो मैं आपको बेसहारा छोड़कर जा रहा हूं. मगर मुझे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. राजेश सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने मेरी जिंदगी बहुत पीछे कर दी है.

मृतक ने सुसाइड नोट में अपने मालिक रवीश का भी जिक्र किया है उसने लिखा कि रवीश सर, मैं आपका भी बहुत बड़ा गुनहगार हूं.आपकी खुशियों में मेरी वजह से जो ग्रहण लगा है, उसके लिए मुझे माफ कर देना. सुसाइड नोट पर 10 दिसंबर की तारीख मेंशन है ऐसे में माना जा रहा है कि मरने से कुछ ही देर पहले ही कमल ने ये सुसाइड नोट लिखा.

बता दें, कि मृतक रवीश के बेटे की शादी में ही शामिल होने मुरादाबाद आया था. शादी 9 दिसंबर को होटल ड्राइव में थी. बारात जब मंडप पर पहुंची तो दुल्हन के भाई दूल्हे को बग्गी से उतारने के लिए पहुंचे. इसी दौरान फायरिंग में एक गोली दुल्हन के भाई को जा लगी उसेअस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.

मृतक ने सुसाइड नोट में शादी में हुई फायरिंग का भी जिक्र किया है. मृतक ने सुसाइड नोट में जिस राजेश नाम का जिक्र किया था. उसके बारे में पुलिस ने जब तहकीकात शुरू कि तो ज्ञात हुआ कि काफी समय पहले दिल्ली रोड स्थित कुंदन पेट्रोल पंप पर मृतक और राजेश की गाड़ी टकराने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था.दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें मृतक घायल हो गया था. घटना के बाद राजेश को जेल जाना पड़ा था, जो कि मुरादाबाद सांसद का रिश्तेदार बताया जाता है।

पत्थर से सर कुचलकर की लड़की की..

बिहार पुलिस की बेरहमी : गर्भवती पर बंदूक से हमला, बच्चे की मौत

Related News