आजकल आ रहे अपराध के किस्से सभी को हैरान करने वाले हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उसमे दो पत्नियों को पहले छोड़ चुके पति ने तीसरी बीवी को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया. जी हाँ, वहीं इस बात से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. खबरों के मुताबिक इस मामले को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का बताया जा रहा है. जहाँ पीड़िता दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के अस्तुपुरा मुहल्ले की रहने वाली है और उसका विवाह बीते 25 अप्रैल को नगर कोतवाली के मुन्शीपुरा निवासी युवक से हुआ था. इस मामले में पीड़िता का कहना है कि, ''शादी के बाद उसका पति उसे दहेज़ के लिए प्रताडि़त करने लगा. इसी बीच उसे मालूम चला कि इससे पहले उसके पति की दो और शादियां हो चुकी हैं और उसके दो बच्चे भी हैं. उसने दोनों ही बीबी को छोड़ दिया है और इन सभी के बाद भी उसे भी दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहा है.'' इस मामले में आगे उसने पुलिस को बताया, 'जब दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसने उसे भी घर से बाहर निकाल दिया और फिर वह अपने मायके चली आयी और ससुराल की सारी कहानी अपने पिता शब्बीर अहमद से सुनाई.' वहीं उसके बाद पिता अपनी बेटी को साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए और नयाय की गुहार लगाई है. इस मामले में एसपी ने विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है और पीड़िता ने बताया है कि 'पति ने घर से मारपीट कर भगा दिया है. हमसे गाड़ी, सोने की चेन और 1 लाख रुपये की मांग कर रहा है. हमें धमकी दी है कि कोर्ट में जाओगी तो वहीं पर दौड़ा दौड़ाकर मारेंगे. पीड़िता ने बताया कि थाने में हमारी दरखास्त नहीं लिखी गई तो हम यहां पर आए हैं.' रिटायर्ड सैन्य कर्मी ने मामूली विवाद पर की फायरिंग, पुलिस में मुद्दा हुआ दर्ज भोपाल से सामने आए 2 आत्महत्या के मामले, जांच में जुटी पुलिस पुरुष बनकर नाबालिग लड़कियों का रेप करती थी महिला, सेक्स टॉयज का करती थी इस्तेमाल