आजकल अपराध के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक मामला बढ़ता जा रहा है और सभी जगहों से अपराधों की खबर बढ़ती जा रही है. ऐसे में हाल ही में एक खबर दुमका से सामने आई है. जी हाँ, मिली खबरों के मुताबिक़ इस मामले में जिले के काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक बाजार में एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई. जी हाँ, वहीं खबरों के मुताबिक़ मृतक की पहचान बादल नाथ (45) के रूप में की गई है और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बादल नाथ इन्वर्टर कनेक्शन कर रहा था और इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार करंट लगा. वहीं परिजनों और पडोंसियों ने उसे रात में ही काठीकुंड के रिंचि अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दुमका भेज दिया. इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बादल अपने पीछे एक पुत्री, पुत्र और पत्नी छोड गया है जो रो-रोकर परेशान हो गए हैं. वैसे यह पहला मामला नहीं है इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं. जवान ने नहीं पी शराब, तो मेजर का दिमाग हुआ खराब, कर दी पिटाई कर्ज से परेशान होकर किसान ने लगाया मौत को गले दिल्ली सरकार की योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे CCTV कैमरे