क्या आपने कभी सोचा है की एक मर्द एक बच्चे को जन्म देकर अपना ही दूध उसे पिलाता हो। सोचने में भी अजीब लगेगा, की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसा ही मामला बताने जा रहे है यह मामला अमेरिका का है जहां एक आदमी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उस आदमी की बहन जेस्सी हेम्पेल ने ट्विटर की वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर यह बताया कि उनके भाई ने बच्चे को जन्म दिया और अब वह उसको अपना दूध पिलाकर पाल रहे हैं। जेस्सी ने इसकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की। ट्विटर पर भाई की फोटो पोस्ट करते हुए यह भी लिखा है, ‘इवान की प्रेगनेंसी इस बात का सबूत है कि हम एक अद्भुत युग में जी रहे हैं। दरअसल जेस्सी हेम्पेल के भाई इवान को 16 साल की उम्र में पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है।लेकिन उनके अंदर बच्चे को जन्म देने की चाहत थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने हार्मोन ट्रीटमेंट करवाया जिसके बाद वह मर्द बन गए। उन्होंने अपने महिला जननांग और ब्रेस्ट को रहने दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपना बच्चा चाहते थे और उसे दूध पिलाने की जरुरत पड़ सकती थी। तीन साल पहले उन्होंने मां बनने की सोची और उसके बाद टेस्टोस्टेरोन लेना बंद कर दिया। और कृत्रिम गर्भाधान के जरिए वह प्रेग्नेंट हुए और इसी साल मार्च में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इवान के फ्रेंड जो कि खुद ट्रांसजेंडर हैं , उनका कहना है कि ट्रांसजेंडर मर्दों के लिए मां बनना बहुत कष्टदायी होता है क्योंकि हार्मोन ट्रीटमेंट बंद करने से उनमें फिर से महिला के गुण उभरने लगते हैं और उनके अंदर आइडेंटिटी कन्फ्यूजन पैदा होने लगता है जिससे डिप्रेशन जैसी बिमारियां हो जाती हैं। लेकिन इवान ने ऐसा कुछ फील नहीं किया। वहीँ इवान ने कहा कि मां बनने का उनका अनुभव काफी पॉजिटीव रहा। वह कहते हैं, ‘यह एक तरह से जुआ था। मैं नहीं जानता था कि मैं कैसा फील करूंगा। लेकिन जब यह सबकुछ हुआ तो मुझे लगा कि हां, मेरा शरीर यह सब कर सकता है।’ 50 हजार पाउंड्स की मालकिन है यह 16 वर्षीय लड़की, करती है अनोखा काम आखिर क्यों हो रही इन महिलाओं की थाई की फोटो इतनी वायरल ? लड़कियों के लिए काम की है ये रिलेशनशिप टिप्स इस महिला का वेजाइना है सबसे मजबूत, देखिये विडियो