आजकल कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो चौकाने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में भी सामने आया है। इस मामले में एक फ्रेंच शिकारी हिरण को शूट करने जा रहा था लेकिन हो गया उल्टा। जी दरअसल इस दौरान हिरण ने ही उस पर धावा बोल दिया और उसके बाद जो हुआ वह शिकारी कभी नहीं भूल पाएगा। हिरण का धावा इतना जोरदार था कि शिकारी का चेहरा फट गया और अब उसके चेहरे पर 50 टांके आ चुके हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, '39 वर्षीय विंसेंट सौबिअन जब शिकार कर रहे थे, तो एक हिरण ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की उन्हें एयरलिफ्ट करके आपातकाल सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।' इस घटना को फ्रांस के लेसपेर्न का बताया जा रहा है। विंसेंट ने स्थानीय मीडिया से कहा कि, 'करीब 150 किलोग्राम के हिरण ने उनके चेहरे पर हमला किया। चोट के कारण काफी खून बह रह था। इसके बावजूद भी वह दोस्तों के साथ शिकार को जारी रखना चाहते थे।' इस मामले में मिली खबर के मुताबिक हुआ हमला इतना अधिक खतरनाक था कि विंसेंट को लगा कि वह नशे में हैं लेकिन उस समय उनका आधा चेहरा फट चुका था और खून से लथपथ था। उस दौरान खून की कमी के कारण ही उन्हें ‘नशे जैसा महसूस’ हो रहा था और वह कुछ समझ नहीं पा रहे थे। उस समय सौबिअन शिकार के लिए उत्साहित थे लेकिन उनके एक साथी शिकारी ने उन्हें रुकने की सलाह दी और फिर एक स्थानीय फायरफाइटर ने उन्हें फर्स्ट एड दी। उसके बाद सौबिअन को एयरलिफ्ट कर बोर्डो के पेलेग्रिन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके चेहरे की आपातकालीन सर्जरी की गई। इस समय मरने की हालत तक पहुंचने के बाद भी सौबिअन का कहना है वह वापस शिकार पर लौटना चाहते हैं। उनका कहना हैं, ‘मैं अब भी शिकार के लिए पागल हूं। मैं इस समुदाय से प्यार करता हूं। मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन इस खेल और उन मलिकों के लिए इज्जत जरूर है जो हमें अपने मैदानों में शिकार करने देते हैं।’ महिला ने बदल डाली पूरे गांव की सोच, जानिए इनका अभूतपूर्व योगदान बच्चे ने अपनी आंसर शीट पर की टीचर से ये रिक्वेस्ट बिना कोचिंग के बन गईं IAS अधिकारी, इन परेशानियों का किया सामना