10 लोगों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

गुमला: झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर गुमला में 8 से 10 व्यक्तियों ने एक युवक का धारधार हथियार (टांगी) से काटकर क़त्ल कर दिया। मामला जारी थाना इलाके के गोविंदपुर-बड़काडी क्षेत्र का है। हत्या का आरोप छत्तीसगढ़ के लड़कों पर लगा है। मृतक एजाज अंसारी जारी के तिगरा गांव का रहने वाला था। कहा जा रहा है कि उसके खिलाफ गुमला के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, कुछ लोग इसे मॉब लिंचिंग बता रहे हैं। किन्तु पुलिस इस पुरी घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस से सहायता मांगी गई है। दूसरी तरफ हत्या की घटना के पश्चात् मृतक के घरवालों ने खूब हंगामा किया तथा शव को उठाने से मना कर दिया। परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गुमला एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। देर रात तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था। इस मामले में एजाज के घरवालों ने छत्तीसगढ़ के सतीश उरांव, लालसाय उरांव सहित अन्य व्यक्तियों को नामजद अपराधी बनाते हुए थाने में तहरीर दी है।

वही मृतक के भाई सरवर ने बताया कि एजाज छत्तीसगढ़ के पतराटोली गया था। वहां के लड़कों से उसका विवाद चल रहा था। उन्हीं लड़कों ने लाठी-डंडे और टांगी से हमला कर एजाज का क़त्ल किया है। उसकी मोटरसाइकिल पतराटोली में जली अवस्था में मिली है। पुलिस ने बताया कि एजाज चोरी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका था। उस पर जिले के जारी, पालकोट एवं डुमरी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले में तहकीकात जारी है।

खौफनाक JK: DG जेल को मारकर शरीर से बाहर निकाल ली आंतें, नौकर यासिर पर है शक

आज इन राज्यों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?

गांधी जयंती पर राजघाट क्यों नहीं पहुंचे केजरीवाल ? टूटा प्रोटोकॉल, LG ने भेजा लेटर

Related News