कैलिफॉर्निया: अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहनेवाले एक शख्स को अपने घर में मौजूद मकड़ी को मारना महंगा पड़ गया. अपने घर पर लाइटर की मदद से मकड़ी को जलाकर मारने की कोशिश कर रहे शख्स का पूरा अपार्टमेंट ही जल गया. इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ पर आग कि वजह से काफी नुकसान हुआ. खबरों कि माने तो अपार्टमेंट की देखभाल करनेवाले एक शख्स ने बताया कि मकड़ों से परेशानी के कारण इसने ऐसा कदम उठाया. अपार्टमेंट में काफी बड़ी मकड़ी आ गई थी. इसे वह लाइटर से मरने कि कोशिश कर रहा था लेकिन इसी दौरान मकड़ी उस शख्स के बेड के अंदर चला गया और वहां मौजूद मैट्रेस ने तुरंत ही आग पकड़ ली.जब तक वे उस आग को बुझाते तब तक काफी देर हो चुकी थी.इस वजह से पूरे अपार्टमेंट में आग लग गई. आग लगने के बाद शख्स को फौरन ही फायरफाइटर्स बुला लिया था. गनीमत यह है कि इस घटना से अपार्टमेंट में रह रहा कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. लेकिन इससे तकरीबन 11 हजार डॉलर का नुकसान हुआ. नॉर्थ अमेरिका में स्पाइडर्स की करीब 200 प्रजातियां पाई जाती हैं और कैलिफॉर्निया में स्पाइडर्स का पाया जाना एक सामान्य बात है. गजब: ठंड का ऐसा कहर की जम गए घड़ियाल वायग्रा का ओवरडोज लेकर एयरपोर्ट पर हो गया न्यूड ट्रंप का सिर्फ मेडिकल टेस्ट होगा, मेंटल टेस्ट नहीं